भोपाल :- कोरोना महामारी के दौर में श्री प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर ,बी डी ए कॉलोनी सलैया, भोपाल रहवासियों तथा तपती धूप में सड़क पर नंगे पैर अभियान के रहवासियों के माध्यम से सुखी सेवनिया हाइवे रोड पर पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों एवं जरूरत मंदो को दिनांक 19/05/2020 को राहत सामग्री वितरित की गई जिसमें :- (1) बिस्किट 5 रु वाले- 383 नग (2) बिस्किट 10 रु वाले- 35 नग (3) नमकीन व चिप्स पैकेट 5 रु वाले -151 (4) पुराने जूते चप्पल -374 जोडी(5) पानी बोटल तथा ओ आर एस पाउडर 200-200 नग (6) मट्ठा (छाछ) 250 नग (7)अन्य सामग्री:- पुरानी चादर- 55 , सेव पैकेट- 25 किलो, बतासे, बूंदी मीठी, मुरमुरे, वितरित किये गए। इस महामारी के राहत कार्य मे बी डी ए कॉलोनी सलैया के रहवासियों के माध्यम से दिनाँक 16 से 18 मई 2020 तक कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सुबह- शाम के 4-4 घंटे प्रतिदिन में तपती धूप में नंगे पैर अभियान को चलाया गया था जिसमे कॉलोनी तथा बाहर की कॉलोनी के लोगो ने चिप्स, नमकीन,बिस्किट, चादर, पुराने जूते चप्पल ,पुराने पहनने योग्य कपड़े आदि सामग्री भेंट की।