मप्र में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'छपाक', CM कमलनाथ ने किया ट्वीटभोपाल । तमाम विवादों के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि जेएनयू कैंपस में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचने के बाद दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के साथ भाजपा के भी निशाने पर आ गई है।Office Of Kamal Nath✔@OfficeOfKNathदीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।1/23,7272:54 pm - 9 जन॰ 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता1,509 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंOffice Of Kamal Nath✔@OfficeOfKNath· 46 क्षणदीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।1/2Office Of Kamal Nath✔@OfficeOfKNathयह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।2/21,2492:54 pm - 9 जन॰ 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता394 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंदीपिका पादुकोण के फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के बाद प्रदेश सरकार सरकार के फैसले की आलोचना भी होने लगी है -'कमलनाथ जी यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि मोदी जी पैसा नहीं दे रहे हैं, शिवराज जी खजाना खाली छोड़ गए हैं! मध्यप्रदेश का खजाना खाली है!इसलिए किसानों की कर्ज माफी नहीं हो सकती, बेरोजगारों की मदद नहीं हो सकती!वहीं दीपिका पादुकोण चंद देशद्रोहियों के साथ मोदी जी के खिलाफ क्या खड़ी हो गई जाकर कि उसकी पूरी फिल्में उठाकर उन्होंने टैक्स फ्री कर दी!तो कमलनाथ जी मध्य प्रदेश की जनता को जवाब दें कि किसानों के पेट की रोटी जरूरी है या दीपिका के घर में बटर चिकन और वोडका ?' (डाॅ हितेष वाजपेयी)