मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग के 59+145 पद बढ़े अब हुए 534मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अब 534 पदों के लिए अब परीक्षा आयोजित की जाएगी आयोग ने गुरुवार को इसमें 145 नए पदों को जोड़ने की अधिसूचना जारी की गई है नए पद वाणिज्य कर विभाग, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग के होंगे इसके लिए आयोग ने 14 नबम्बर को जारी हुए नोटिफीकेशन में संशोधन किया गया है मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग ने इससे पहले दो बार पदों को बढ़ाया गया है पहले जारी विज्ञापन में 330 पद थे इसके बाद 59 पदों को बढ़ाया गया इसके बाद पदों की संख्या 389 हो गई थी दूसरी बार अब 145 पदों की वृद्धि की गई है इस प्रकार सभी बड़े हुए पदों को जोड़ा जाय तो कुल पदों की संख्या 330+59+145=534 हो गई है बड़े हुए पदों की नोटिफीकेशन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें प्रथम सूचि द्वितीय सूचि तृतीयसूचि