मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के आवेदन की अंतिम तिथि अब 12/12/2019 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के आवेदन के अंतिम तिथि में परिवर्तन पहले अंतिम तिथि 09/12/2019 थी जो अब बढ़कर 12/12/2019 कर दी गई है आवेदन की अंतिम तिथि की वृद्धि एवं आयुसीमा वृद्धि के कारण अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है इससे पहले 2 बार नोटिफेकशन निकल कर पदों में भी बृद्धि की गई थी पहले नोटिफेकशन में जहाँ 330 पद थे उसके बाद 59 एवं फिर 145 पदों की वृद्धि की गई टोटल पदों की संख्या 534 हो गई है एवं 1 वर्ष की आयु में भी वृद्धि की गई है सामान्य वर्ग हेतु आयुसीमा 01/01/2020 को(21 से 41 वर्ष) आरक्षित वर्ग हेतु आयुसीमा 01/01/2020 को (21 से 46 वर्ष) रहेगी आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि 11/12/2019 से बढ़कर 13/12/2019 की गई है प्रारंभिक परीक्षा :- 12/01/2020 दिन रविवार को दो सत्रों में सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी आवेदन की अंतिम तिथि की वृद्धि एवं आयुसीमा वृद्धि की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें